जयंती पर याद किए गए पूर्व गृह राज्य मंत्री तस्लीमउद्दीन,दी गयी श्रद्धांजलि

जयंती पर याद किए गए पूर्व गृह राज्य मंत्री तस्लीमउद्दीन,दी गयी श्रद्धांजलि
WhatsApp Channel Join Now
जयंती पर याद किए गए पूर्व गृह राज्य मंत्री तस्लीमउद्दीन,दी गयी श्रद्धांजलि






अररिया 04जनवरी(हि.स.)। पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री तस्लीमउद्दीन को उनके जयंती पर गुरुवार को अररिया समेत जोकीहाट और सिसौना में आयोजित अलग अलग कार्यक्रम में उन्हें याद किया गया और उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।अररिया में पूर्व लोक अभियोजक कृत्यानंद विश्वास के आवास पर भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता समेत स्थानीय लोगों ने भाग लिया।केंद्रीय गृह राज्यमंत्री रहे तस्लीमउद्दीन की जयंती पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि दी गई।

मौके पर कृत्यानंद विश्वास ने उनके संघर्ष की गाथा का जिक्र करते हुए गांव की सियासत से शुरू करते हुए देश की सियासत में गढ़े बादशाहियत को याद किया।वक्ताओं ने कहा कि तस्लीम साहेब सीमांचल ही नहीं पूरे बिहार के चर्चित जमीनी नेता रहे हैं।वे पूर्णियाँ , किशनगंज और अररिया जिला से आठ बार विधायक एवं पाँच बार सांसद रह चुके थे तथा बिहार सरकार में एक बार मंत्री तो केंद्र सरकार में दो बार मंत्री रह चुके हैं।

वरिष्ठ राजद नेता एवं फारबिसगंज विधानसभा से राजद की टिकट पर चुनाव लड़ चुके कृत्यानंद विश्वास ने बताया कि तसलीम साहेब जमीन से जुड़े समाजवादी नेता थे।वे गरीब-गुरबा के हितैषी,गंगा-जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने वाले और हिन्दू-मुस्लिम प्रेमी थे।वे पूर्णियाँ प्रमंडल के चारों जिला को मिलाकर सीमांचल कहा करते थे और तस्लीम साहेब को यहाँ लोग प्यार से सीमांचल गाँधी कहा करते थे।वो संपूर्ण सीमांचल के समुचित विकास के लिये हमेशा प्रयासरत रहे।

तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में वरिष्ठ राजद नेता के.एन.विश्वास,वरिष्ठ राजद नेता पोलो झा,राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश आनंद,जिला प्रवक्ता गुड्डू झा समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story