पूर्व मंत्री स्वर्गीय सरयू मिश्र को 104वीं जयंती पर किया गया याद
अररिया,15जनवरी (हि.स.)। बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री स्व.सरयू मिश्र को भद्रेश्वर स्थित पैतृक निज निवास पर उनकी 104 वीं जयंती पर उन्हें याद किया गया।आयोजित कार्यक्रम का संयोजन उत्कर्ष मिश्रा उर्फ सन्नी ने किया।मौके पर बड़ी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं, जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने एकत्र होकर स्व. सरयू मिश्र को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
मौके पर मौजूद गणमान्य लोगों ने पूर्व मंत्री के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री, लघु सिंचाई मंत्री सहित कई विभागों के प्रभारी रहते हुए क्षेत्र का काफी विकास किया।मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष जाकिर अनवर बैराग ने कहा कि सरयू बाबू अपने जीवन काल में हमेशा गरीबों के मसीहा के रुप में जाने जाते रहे। आम लोगों में उस वक्त उनकी इस कदर पैठ थी कि वे लगातार सात बार फारबिसगंज विधानसभा के विधायक चुने गए और बिहार सरकार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री तक रहे।
स्व. सरयू मिश्र के पौत्र ने कहा कि सरयू मिश्र भले ही आज हमारे बीच नही हैं, लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्य और आम जनमानस के प्रति असीम प्रेम आज भी यहां के लोगों के दिलों में जीवंत है।इस मौके पर जिलाध्यक्ष के अलावे पूर्व जोगबनी चेयरमैन भोला शंकर तिवारी, राजद नेता शत्रुघ्न मंडल,अनिल सिन्हा, शंकर प्रसाद साह,क्रांति कुंवर,पवन मिश्रा, शशि नाथ मिश्रा, बेलाल अली, इरशाद सिद्दिकी, मुमताज शेख,राजू रॉय,संजय रॉय,पीयूष मिश्रा, शिशिर मिश्रा, आलोक मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।