पूर्व विधायक स्व कृष्णा प्रसाद के आदर्शों को अपनाने का लिया गया संकल्प 

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व विधायक स्व कृष्णा प्रसाद के आदर्शों को अपनाने का लिया गया संकल्प 


पटना, 03 फरवरी (हि.स.) । नवादा के पूर्व विधायक स्व. कृष्णा प्रसाद की 31 वीं पुण्यतिथि सोमवार को व्यवहार न्यायालय के समक्ष उनके स्मारक स्थल पर मनाई गई । जिसकी अध्यक्षता उनके पुत्र एमएलसी अशोक यादव ने की ।

मंच का संचालन प्रो जितेंद्र यादव ने किया । कार्यक्रम का प्रारंभ स्व कृष्णा प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से हुआ ।जिसमें उनके सुपुत्र एमएलसी अशोक कुमार , धर्मपत्नी प्रमिला देवी , विधायक विभा देवी समेत राजबल्लभ परिवार के सदस्यों ने पूजा पाठ करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की । स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि देने वालों की लंबी भीड़ देखी गई जो जिले के विभिन्न हिस्सों से आये हुए थे । इस सत्र में सर्वदलीय जमावड़े का अद्भुत नजारा देखा गया जिसमें दलीय भावनाओं से ऊपर उठकर भाजपा, कांग्रेस , जदयू , राजद , सीपीआई-सीपीएम , माले समेत कईपार्टियों व जनसंगठनों के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

Share this story