पूर्व रक्षा मंत्री डूमर लाल बैठा को 99वीं जयंती पर किया गया याद,दी गई श्रद्धांजलि
अररिया,01 जनवरी (हि.स.)।
केंद्र सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री डूमर लाल बैठा को उनकी 99 वें जयंती समारोह पर याद किया गया।फारबिसगंज के बंगाली टोला स्थित आवास पर स्वर्गीय डूमर लाल बैठा के तस्वीर पर कांग्रेस कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोगों ने पुष्पांजलि दी और उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।
मौके पर उनकी बेटी पूनम देवी और दामाद उपेंद्र प्रसाद रजक के साथ बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने उनके कार्यावधि के दौरान भारत की रक्षा तंत्र की मजबूती की चर्चा की।
युवा कांग्रेस से प्रदेश सचिव करण कुमार पप्पू ने कहा कि डूमर लाल बैठा न केवल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं।बल्कि सीमांचल से केंद्रीय मंत्री भी रहे है। उनका योगदान भारत के रक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय रहा।वहीं कांग्रेस के कुमार ठाकुर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके घर से होकर गुजरने वाले सड़क का नामकरण उनके नाम से किए जाने की मांग की।
मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री स्वर्गीय डूमर लाल बैठा का जन्म 1 जनवरी 1924 को हुआ था जबकि वे इस संसार को 10 फरवरी को 1997 को छोड़कर चले गए। वे 1948 में पहली बार सांसद चुने गए। 1960 से 63 तक गृह मंत्री रहे जबकि 1963 से 67 तक केंद्रीय मंत्री रहे। 1974 से 1977 तक बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।