पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बनीं विधान परिषद में नेता विपक्ष

WhatsApp Channel Join Now
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी बनीं विधान परिषद में नेता विपक्ष


पटना, 20 जुलाई (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एक बार फिर से बिहार विधान परिषद में नेता विरोधी दल बनाया गया है। इस संबंध में विधान परिषद की तरफ से शनिवार काे अधिसूचना जारी कर दी गई है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह को पत्र लिखकर इसके लिए अनुरोध किया था। विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने विरोधी दल के नेता के तौर पर राबड़ी देवी के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है। इसके बाद इस संबंध में विधान परिषद की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है।

इसके साथ ही साथ भाजपा एमएलसी राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता और जदयू के ललन कुमार सर्राफ को सदन में सत्तारूढ़ दल का उपनेता की मान्यता कार्यकारी सभापति ने दी है। भाजपा की तरफ से संजय प्रकाश को उप मुख्य सचेतक और जदयू की तरफ से नीरज कुमार और रीता देवी को सचेतक की मान्यता दी गई है। कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सभी सदस्यों से 22 जुलाई से शुरू हो रहे सत्र के शांतिपूर्ण संचालन में सहयोग करने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी / सुनील कुमार सक्सैना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story