पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन की स्मृति में 4 जनवरी से अंतर राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट

पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन की स्मृति में 4 जनवरी से अंतर राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट
WhatsApp Channel Join Now
पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन की स्मृति में 4 जनवरी से अंतर राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट




अररिया, 29दिसंबर(हि.स.)।पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री मरहूम तस्लीमुद्दीन की जयंती के मौके पर अररिया के नेताजी सुभाष स्टेडियम में 4 जनवरी से अंतर राज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, जिसमे बिहार,पश्चिम बंगाल,झारखंड समेत नेपाल की टीमें हिस्सा लेंगी।तस्लीमुद्दीन चैलेंज ट्रॉफी 2024 के नाम से आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी जोरशोर से की जा रही है।

उपरोक्त बातों की जानकारी टूर्नामेंट के आयोजक एवं मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष सत्येन शरण और सचिव इश्तियाक आलम ने नेताजी सुभाष स्टेडियम में तैयारी का जायजा लेने के उपरांत शुक्रवार को दी।4 जनवरी को टूर्नामेंट की शुरुआत होगी, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तस्लीमउद्दीन के छोटे पुत्र एवं बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम ,सांसद प्रदीप कुमार सिंह,विधान परिषद डा. दिलीप जायसवाल और जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम और अररिया विधायक आबीदुर रहमान शामिल होंगे।

सचिव इश्तियाक आलम ने बताया कि ये टूर्नामेंट चार जनवरी से शुरू होगा जिसका फाइनल मैच पंद्रह जनवरी को होगा।जिसमे बिहार बंगाल ,झारखंड और नेपाल की कुल बारह टीम शामिल होगी।इस ट्रॉफी के विजेता टीम को नगद 52 हजार और उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये का पारितोषिक ट्रॉफी के साथ दिया जाएगा।मौके पर मॉडर्न स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष सत्येन शरण ,सचिव इश्तियाक आलम , पीआरओ तंजील अहमद झुन्नू,जकी अख्तर अंसारी ,ज़कीउल होदा,मोहतसिम जुबेरी,सादिक हाशमी चिंपू, सदरे आलम,सिकंदर पासवान,अब्दुल गफ्फार ,मो वकार एवं संजीर आलम के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story