पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन

WhatsApp Channel Join Now
पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन


अररिया 17 सितम्बर (हि.स.)।

अररिया के कई स्थानों पर राजद कार्यकर्ताओं की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन के पुण्यतिथि पर मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया गया।

जिला मुख्यालय के अलावे जोकीहाट के सिसौना,फारबिसगंज राजद कार्यालय,रानीगंज,भरगामा आदि प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित कर राजद कार्यकर्ताओं ने तस्लीमुद्दीन को याद कर उनके योगदान और विकास को लेकर किए गए प्रयासों को याद किया।राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश आनंद के शिवपुरी स्थित आवास पर भी तस्लीमुद्दीन के पुण्यतिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां मौजूद लोगों ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।

मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता के.एन.विश्वास, श्रीदेव झा उर्फ पोलो झा,जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू,समाजसेवी रमेश कुमार, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष संजीत मण्डल,जिम्मी शेखर,अखिलेश मिश्रा,कुमार मंगलम ने भी तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि देते हुए उनके योप्गदानों को याद किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story