इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर एवं मतदाता सेल्फी पॉइंट का डीएम ने किया निरीक्षण
अररिया, 06 दिसम्बर (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी इनायत खान ने बुधवार को समाहरणालय परिसर स्थित इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर एवं मतदाता सेल्फी पॉइंट का बुधवार को निरीक्षण किया।
इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये गये। बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा से तीन माह पूर्व इवीएम के भौतिक प्रदर्शन एवं डिजिटल तरीके से मतदाताओं को इवीएम से परिचित कराने एवं उनमें जागरूकता बढ़ाने के लिए निर्देश प्राप्त है।
इस संबंध में आयोग द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी,निर्वाची पदाधिकारी के स्तर पर इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन चलाने का निर्देश है, जो निर्वाचन की घोषणा की तिथि तक कार्यरत रहेगा। इसी उद्देश्य से 04 दिसम्बर 2023 से इवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर जिला निर्वाचन कार्यालय एवं अनुमंडल कार्यालय, अररिया एवं फारबिसगंज में स्थापित किया गया है। साथ ही स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाताओं के मतदान प्रक्रिया में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित हो, इस क्रम में समाहरणालय एवं अनुमंडल कार्यालय, अररिया एवं फारबिसगंज के परिसर में सेल्फी पॉइंट भी स्थापित किया गया है। जहां मतदाता सेल्फी लेकर सोशल मीडिया, फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं अन्य माध्यमों से पोस्ट कर मतदाताओं के बीच मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने में अपना योगदान दे सकते हैं।
निरीक्षण के क्रम में डॉक्टर राम बाबू, प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।