आपसी सौहार्द व सबका विकास को जिला प्रशासन कृतसंकल्पित:डीएम
मधुबनी, 2 अक्टूबर (हि.स.)।जिला मुख्यालय सहित सुदूर ग्रामीण परिवेश में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती मनायी गयी। सरकारी संस्थान सहित सार्वजनिक पुस्तकालय व ग्रामीण सभागारों में बुधवार को गांधी जयन्ती के अवसर पर संभाषण प्रस्तुत किया गया। मधुबनी मुख्यालय स्टेशन स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर नौ बजे पूर्वाह्न में माल्यार्पण किया गया। अवसर पर डीएम अरविन्द कुमार वर्मा, सदर एसडीओ अश्वनी कुमार , डीडीसी सहित जिला प्रशासन के अन्य वरीय पदाधिकारी व शहर के गणमान्य विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।
अवसर पर डीएम ने कहा कि गांधी जयन्ती हम सभी के लिए मुख्य संदेश सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान को बलवती बनाना है।स्वच्छ भारत की कल्पना ग्रामीण परिक्षेत्र की साफ-सफाई से ही संभव है। समाज में आपसी सौहार्द माहौल बनाने के साथ ही सबका विकास को जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। उन्हाेंने कहा कि गांधी जी का सत्य अहिंसा की मार्ग समय की मांग है।
गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम में मुख्यालय के बुद्धिजीवी लोगों की खासे भागीदारी रही।यहां जिला प्रशासन के वरीय प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कवि कोकिल विद्यापति व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम आयोजित की गई। डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जयन्ती मनाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लम्बोदर झा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।