एमएलएस कालेज पैंसठवां स्थापना दिवस पर भावुक हुए पूर्व प्राचार्य

एमएलएस कालेज पैंसठवां स्थापना दिवस पर भावुक हुए पूर्व प्राचार्य
WhatsApp Channel Join Now
एमएलएस कालेज पैंसठवां स्थापना दिवस पर भावुक हुए पूर्व प्राचार्य


एमएलएस कालेज पैंसठवां स्थापना दिवस पर भावुक हुए पूर्व प्राचार्य


एमएलएस कालेज पैंसठवां स्थापना दिवस पर भावुक हुए पूर्व प्राचार्य


मधुबनी, 02 जुलाई, (हि.स.)। जिला के एमएलएस कॉलेज सरिसब पाही के स्थापना दिवस मंगलवार को प्राचार्य डा विजय मिश्र के संयोजन में हुई।

लनामि विश्वविद्यालय के अंगीभूत इकाई एमएलएस कालेज की स्थापना दो जुलाई 1959 में हुई थी । पंडौल प्रखंड क्षेत्राधीन सरिसब पाही कालेज राज दरभंगा परिवार द्वारा सूदूर ग्रामीण परिवेश में उच्चतर शिक्षा अवदान को पैंसठ वर्ष पूर्व स्थापित किया गया। अवसर पर महाविद्यालय के फाउंडर प्राध्यापक डॉ सदन मिश्र ने कहा कि महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह के नाम पर महाविद्यालय बना।

इस परिक्षेत्र के दूर-दराज के छात्र नामांकन लिया। शिक्षक व छात्र के बीच भावनात्मक लगाव से पठन-पाठन शुरू हुई। कालेज के प्रारंभिक छात्र व बाद में यहां के प्राचार्य पद से रिटायर्ड डॉ जगदीश मिश्र भावुक हुए। कहा कि यहां छात्र व शिक्षक के बीच गुरूकुल आश्रम जैसी पढ़ाई की व्यवस्थित इन्तजाम रहा।

पूर्व प्राचार्य डॉ विद्यानन्द झा ने महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह कालेज की शैक्षणिक अवदान की सराहना किया।अवसर पर स्थापना काल के छात्र व शिक्षक डा अजय मिश्रा,अशर्फी कामत,डा अजित मिश्र सहित अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ लम्बोदर/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story