एनएच पर ट्रको से अवैध वसूली करते प्रवर्तक अवर निरीक्षक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
एनएच पर ट्रको से अवैध वसूली करते प्रवर्तक अवर निरीक्षक गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण,14 दिसंबर (हि.स.)। एनएच-28 पर ट्रको से ओवर लोडिंग को लेकर अवैध वसूली करते प्रवर्तक अवर निरीक्षक को पीपरा कोठी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए अधिकारी की पहचान परिवहन विभाग पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी प्रवर्तक अवर निरीक्षक हरि शंकर कुमार के रूप में हुई। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक को संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर के मृत्युंजय कुमार प्रकाश द्वारा सूचना दिया गया कि पीपराकोठी थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर प्रवर्तक अवर निरीक्षक पदाधिकारियों द्वारा ओवर लोडिंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।

इनके वाहन को भी रोक कर इनसे तीन हजार रूपया कैश तथा सात हजार रूपया खाता में कुल दस हजार रूपये ले लिया गया है। इस सूचना के सत्यापन तथा आवश्यक कार्यवाही हेतु उस समय डियूटी में तैनात सभी पदाधिकारियों को बुलाया गया। फिर वादी द्वारा इन सभी पदाधिकारियों की पहचान की गई। जिसमें पैसा लेने वाले पदाधिकारी की भी पहचान की गई। इसके बाद वादी द्वारा दिये गये आवेदन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित 2018 तथा बीएनएस के विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत काण्ड दर्ज कर पदाधिकारी को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्यवाही की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story