हरसिद्धि के मठलोहियार में सरकारी जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
पूर्वी चंपारण,07 जनवरी (हि.स.)। जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठलोहियार अहिर टोली गांव में बुधवार को हाई कोर्ट के आदेश पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अवैध रूप से बने निर्माण को ध्वस्त कर दिया।
अंचल अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि इस मामले को लेकर पप्पू कुमार द्वारा उच्च न्यायालय में एमजेसी दायर की गई थी। न्यायालय के आदेश के आलोक में अंचल कार्यालय में अतिक्रमण वाद दर्ज किया गया था। जांच के क्रम में यह पाया गया कि चुन्नीलाल भगत, मुन्नीलाल भगत, जितेंद्र भगत एवं भरत भगत द्वारा सरकारी आम गैर मजरूआ जमीन पर अवैध रूप से गृह निर्माण किया गया है।
अंचल अधिकारी ने बताया कि प्रपत्र-एक एवं दो के तहत सभी विपक्षियों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन निर्धारित समयावधि में किसी भी प्रकार का साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए बुधवार को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया।अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान सभी विपक्षी मौके पर उपस्थित थे। विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
हरसिद्धि थाना के दारोगा अविनाश कुमार सहित दो अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन और पुलिस की निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पूरी की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

