चुनाव ड्यूटी से लौट रहे पुलिस जवानों से भरी बस गड्ढे में पलटी दो दर्जन से अधिक जवान घायल

WhatsApp Channel Join Now


मुजफ्फरपुर, 16 मई (हि.स.)। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत एनएच- 28 पर देर रात बुधवार 11:10 बजे चुनाव ड्यूटी से लौट रहे पुलिस जवानों से भरी बस गड्ढे में पलट पई। जिसमें करीब 20 से ऊपर जवान घायल हो गए।

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सकरा थाना की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल जवान को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकाला। इलाज के लिए पहले सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया और फिर वहां से मेडिकल कॉलेज भेजा। घटना के बाद घंटों मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी हुई रही। सभी जवान चौथे चरण की मतदान ड्यूटी खत्म होने के बाद अगले चरण के चुनाव के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान में सुजावलपुर के पहले अचानक बस चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और बस पास के एक खड्डे में पलट गई। बस में बिहार पुलिस बल के करीब 50 जवान थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ साधना/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story