इकबाल नूरी के आश्रिता को डीएम ने दिया 15 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान

इकबाल नूरी के आश्रिता को डीएम ने दिया 15 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान
WhatsApp Channel Join Now
इकबाल नूरी के आश्रिता को डीएम ने दिया 15 लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान




किशनगंज,19अप्रैल(हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन अन्तर्गत जिला में मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 से 15 अप्रैल तक संचालित हुआ था। उसी दौरान 15 अप्रैल को प्रशिक्षण स्थल मारवाड़ी कॉलेज के कमरा नंबर-11 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पोलिंग अफसर-02 मरहूम इकबाल नूरी का निधन हृदयाघात से हो गया था।

इसे लेकर भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार निर्वाचन विभाग, बिहार के द्वारा 72 घंटे के अंदर सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण कराते हुए शुक्रवार को मरहूम इकबाल नूरी की आश्रिता निकहत प्रवीन को 15 लाख रुपये मात्र अनुग्रह अनुदान के रूप में स्वीकृत किया गया। स्वीकृत राशि का भुगतान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, तुषार सिंगला द्वारा उनके खाते में कर दिया गया तथा मरहूम के घर पहुंच कर उनके आश्रिता निकहत प्रवीण एवं शोकाकुल परिवार के साथ सांत्वना प्रकट की गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story