एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया

WhatsApp Channel Join Now
एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया


किशनगंज,22अगस्त(हि.स.)। पर्यावरण संरक्षण के उदेश्य से ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना के निर्देश के आलोक में गुरुवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा ग्राम पंचायत-दौला के पंचायत सरकार भवन परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया। डीएम द्वारा वृक्षारोपण से जलवायु में होने वाले परिवर्तन से संबंधित उपस्थित ग्रामीणों को व्यापक जानकारियां देते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम‘ अभियान के तहत वृहत पैमाने पर पौधारोपण करने का अनुरोध किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया गया कि रोपित किये गये पौधों की देखभाल अच्छी तरीके से करना सुनिश्चित करेंगे, जिससें की पौधों की उत्तरजीविता शत प्रतिशत रहे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अध्यक्षा, जिला परिषद्, किशनगंज, विधायक, कोचाधामन, प्रखंड प्रमुख, किशनगंज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, निर्देशक, डीआरडीए, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, किशनगंज, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, मुखिया, ग्राम पंचायत-दौला के द्वारा दौला, पंचायत सरकार भवन के परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इसके अलावे जिला अन्तर्गत सभी ग्राम पंचायतों में भी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों व कर्मियों के द्वारा व्यापक वृक्षारोपण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह / चंदा कुमारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story