दादा को बचाने गए आठ वर्षीय बच्चे की हत्या,पुलिस जांच में जुटी

WhatsApp Channel Join Now
दादा को बचाने गए आठ वर्षीय बच्चे की हत्या,पुलिस जांच में जुटी


अररिया,04 नवंबर(हि.स.)। जिले के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवाबगंज पंचायत के चैनपुर गांव में आपसी विवाद में 8 साल के बालक की गला घोटकर हत्या कर दी गई।मृत बालक की मां ने पंकज नामक युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया है।सूचना के बाद शनिवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भिजवाया।घटना शुक्रवार देर रात की बताई जाती है।

जानकारी के अनुसार,मृत बालक के दादा परशुराम बहरदार और परिजनों का पड़ोसी परमानंद बहरदार और उन परिजनों के साथ किसी मामले को लेकर विवाद हुआ था।मृत बालक की मां रिंकू देवी ने बताई कि उनके ससुर परशुराम बहरदार को परमानंद बहरदार पिता स्वर्गीय बच्चू बाहरदार, पंकज बहरदार पिता परमानंद बहरदार,एवं रीता देवी पति परमानंद बहरदार ने मिलकर मारपीट करने लगा। मारपीट के दौरान मेरे ससुर जी चिल्लाने लगे। चिल्लाते देख वह और उनके 8 साल के पुत्र दिलखुश दादा को बचाने गया।

इसी क्रम में दादा को पंकज बाहरदार से छुड़ाने का कोशिश करने लगा। इसी दौरान पंकज बहरदार ने मेरे पुत्र का गला घोंटकर ईंट के बने दीवाल पर फेंक दिया। जिससे दिलखुश की मृत्यु मौके पर ही हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के समय पति मछली बेचने फुलकाहा हाट गए हुए थे। जब तक मेरे पति घर पहुंचते तब तक सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दिलखुश को डॉक्टर के पास ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुत्र दिलखुश को लेकर परिजन फुलकाहा थाना गए।जहां पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए स्थल का जांच कर शनिवार को मृत बालक को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर आरोपी को पुलिस खोजने में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story