सुगौली में आठ शराब कारोबारी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सुगौली में आठ शराब कारोबारी गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण,27 नवंबर (हि.स.)।सुगौली थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत सघन छापेमारी करते आठ शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।

इसकी जानकारी देते थानाध्यक्ष ने बताया कि इस अभियान के दौरान शराब कांड के वांछित सुगौली निवासी रंजन कुमार,सुगांव के बढही टोला के विनोद शर्मा,धनही के संजीत सहनी,संतोष सर्राफ,सुगांव के लालबाबू साह,भवानीपुर के सनोज यादव,चंद्रिका सहनी,छपवा चौंक के मोईन मियां को गिरफ्तार किया गया है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह,एसआई अभिनव राज,उमाशंकर राम सहित थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story