ईद पर्व को लेकर बाजार हुआ गुलजार,लोग जमकर कर रहे है खरीदारी

ईद पर्व को लेकर बाजार हुआ गुलजार,लोग जमकर कर रहे है खरीदारी
WhatsApp Channel Join Now
ईद पर्व को लेकर बाजार हुआ गुलजार,लोग जमकर कर रहे है खरीदारी


पूर्वी चंपारण,06अप्रैल(हि.स.)। माहे रमजान अब अंतिम पड़ाव पर है। रमज़ान की बरकतों से मालामाल रोजेदार रमज़ान की विदाई से जहां गमगीन हैं वहीं पर आने वाली ईद पर्व की खुशियां भी उनकी तैयारियां में जबरदस्त उत्साह पैदा कर रही है। इस सद्भावना एवं हर्ष व उल्लास के पर्व पर खरीद व फरोख्त का बाज़ार गर्म रहता है। लोग अपने अपने घरों की सफाई में लगें है तो दूसरी तरफ तरह तरह के शॉपिंग दुकानों की रौनक बने हुए हैं इस से बाज़ार की रौनक लौट आई है और हर तरफ गहमागहमी देखी जा रही है ।

शनिवार को भी बाजार खरीदारों से गुलजार रहा। वही जुमे की देर रात तक भी लोग खरीदारी में मशगूल रहे। बाजार में जहां टर्की टोपी धूम मचाए है तो वहीं कुर्ता पाजामा की बिक्री भी चरम पर है। कपड़ों की सिलाई के लिए दर्जियों की दुकानों पर भीड़ हो रही है। ईद को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। कारण ईद की तैयारियों को लेकर बाजार गुलजार होने लगा है। ईद को लेकर शहर के मीना बाजार, बलुआ बाजार, सहित जिले के सभी प्रखंडों के बाजारों में ईद के सामग्रियों की दुकानें सजने लगी है। खासकर सेवई, खजूर, कुर्ता एवं पयजामा के अलग- अलग भेराइटी बाजार में उतर गया है। वहीं तरह-तरह के इत्र से भी बाजार महकने लगा है।

ईद-उल-फित्र का त्योहार नजदीक है। इसे लेकर नगर सहित जिले के बाजारों में इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं। बाजारों में जहां खरीदारी परवान पर है वहीं हर गली मुहल्लाह नगर में खुशी का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story