तमिलनाडु सरकार का अभाविप ने किया पुतला दहन

WhatsApp Channel Join Now
तमिलनाडु सरकार का अभाविप ने किया पुतला दहन


तमिलनाडु सरकार का अभाविप ने किया पुतला दहन


समस्तीपुर,27 अक्टूबर (हि.स.)।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समस्तीपुर नगर इकाई द्वारा स्थानीय बलिराम भगत महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर तमिलनाडु सरकार का पुतला दहन किया गया।पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई में हुई मैच में दर्शकों से तिरंगा छीनकर कूड़ेदान में तमिलनाडु पुलिस के द्वारा फेंक दिया गया था।

मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग सह-संयोजक अनुपम कुमार झा ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के हुए अपमान को बिल्कुल भी सामान्य ढंग से नहीं लेना चाहिए भारतीय तिरंगे का भारतीय भूमि पर इस तरह का अपमान बहुत शर्मनाक है।अभाविप भारतीय तिरंगे के पवित्रता एवं सम्मान को बनाए रखनी हेतु कटिबद्ध हैं , विद्यार्थी परिषद डीएमके के पदाधिकारी से इस कृत्य पर भारत के लोगों से माफी मांगने तथा तमिलनाडु पुलिस पर त्वरित रूप से दंडात्मक कार्रवाई हेतु मांग करती है तथा सभी नागरिकों से इस तरह के कृत से भारतीय भावना को न्याय दिलाने तथा भारतीय तिरंगे की पवित्रता को बचाने हेतु आवाह्न करती है।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कुंदन यादव ने कहा कि तमिलनाडु पुलिस द्वारा किया गया भारतीय तिरंगे के प्रति यह अपमानजनक कृत्य पाकिस्तान में पूर्व में हुए भारतीय ध्वज के अपमान जैसा प्रतीत होता है यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज ऐसा ही हमें अपने भारतीय भूमि पर भी देखना पड़ा है।किसी भी राष्ट्र का राष्ट्रीय ध्वज उस राष्ट्र की संप्रभुता एवं स्वाभिमान का प्रतीक होता अतः कोई भी ऐसा कृत जो हमारे भारतीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला हो वह किसी भी दशा में स्वीकार नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/त्रिलोकनाथ

/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story