पटना जिले में वर्ग 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 11 जनवरी 2026 तक प्रतिबंध

WhatsApp Channel Join Now
पटना जिले में वर्ग 8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 11 जनवरी 2026 तक प्रतिबंध


पटना, 08 जनवरी (हि.स.)। जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड के कारण कम तापमान की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।

इस वर्तमान स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एस.एम.ने पटना जिला के सभी निजी सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग-8 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक-11 जनवरी 2026 तक प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के अनुसार वर्ग-8 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियाँ पूर्वाहन 10:30 बजे से अपराह्न 03:30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है।

विद्यालय प्रबंधन को आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निधारित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही प्री-बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाले विशेष कक्षाओं, परीक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रखा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरभित दत्त

Share this story