पूमरे रेलवे के जीएम ने फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड का किया निरीक्षण, शीघ्र ट्रेन परिचालन का दावा

पूमरे रेलवे के जीएम ने फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड का किया निरीक्षण, शीघ्र ट्रेन परिचालन का दावा
WhatsApp Channel Join Now
पूमरे रेलवे के जीएम ने फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड का किया निरीक्षण, शीघ्र ट्रेन परिचालन का दावा


अररिया, 04 दिसम्बर (हि.स.)। पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) के महाप्रबंधक अनिल खंडेलवाल ने फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जायजा लिया। उनके साथ समस्तीपुर डीआरएम विनय श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

निरीक्षण के दौरान फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म सहित पावर डिपार्टमेंट का जायजा लिया और स्थानीय स्टेशन अधीक्षक से रेलखंड को लेकर कई आवश्यक जानकारी ली। पूमरे महाप्रबंधक ने अधिकारियों को फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर ट्रेन परिचालन शुरू करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि शीघ्र ही फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर ट्रेन चलेगी। ट्रेन परिचालन को लेकर सुरक्षात्मक उपाय सहित अन्य प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण रेलखंड है और सभी रेलखंड पर यात्रियों को अच्छी सुविधा मिले,इसको लेकर रेलवे कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि ट्रेन परिचालन शुरू करने के लिए काफी व्यवस्था करनी पड़ती है।

उन्होंने ट्रेन परिचालन शुरू करने के निर्धारित तिथि वाले सवाल को बार बार टालते हुए केवल इतना ही कहकर बच निकलने की कोशिश की कि शीघ्र फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर ट्रेन चलेगी। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ट्रेन परिचालन शुरू होने में विलंब के सवाल को सिरे से खारिज किया।

जीएम के निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर मंडल कार्यालय के डीआरएम विनय श्रीवास्तव, एसडीसी संजय कुमार,आईटी डीईएन किशोर कुमार भारती, एसएसई सुभाष कुमार, डीसीई नंदलाल यादव, एईएन कंस्ट्रक्शन विभूति कुमार,आरपीएफ के वंदना भारती,आर एन प्रसाद,स्टेशन अधीक्षक मनोज झा, एएसएम राहुल कुमार सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story