पूर्वी चंपारण जिले में यातायात थाना हुआ उद्धाटन

WhatsApp Channel Join Now
पूर्वी चंपारण जिले में यातायात थाना हुआ उद्धाटन


पूर्वी चंपारण जिले में यातायात थाना हुआ उद्धाटन


पूर्वी चंपारण जिले में यातायात थाना हुआ उद्धाटन


-सड़क दुर्घटना एवं यातायात नियमो के उल्लंघन पर लगेगी लगाम

पूर्वी चंपारण,01नवंबर(हि.स.)।जिला में बहुप्रतीक्षित यातायात थाना का उद्धाटन डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से किया। बिहार सरकार के गृह (आरक्षी) विभाग द्वारा यातायात नियंत्रण एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 28 यातायात थाना के सृजन की स्वीकृति दी गई है जिसके तहत बुधवार को मोतिहारी जिला में भी 11:00 बजे पूर्वाहन में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र स्थित पंचायत सरकार भवन, हरदिया में नवसृजित यातायात थाना का उद्घाटन किया गया।

मौके पर डीडीसी समीर सौरव,एसडीएम सदर श्रेष्ठ अनुपम,एएसपी श्रीराज,एडिशनल डीएम ऋतुराज प्रताप सिंह,डीएसपी रक्षित रमेश कुमार साव,प्रभारी यातायात एसएचओ अतुल राज, उपस्थित थे।बताते चले कि नवसृजित यातायात थाना का कार्य क्षेत्र संपूर्ण जिला होगा।वही इस यातायात थाना के कार्यरत होने से जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी।इसके साथ ही गंभीर सड़क दुघर्टनाओं के वैज्ञानिक अनुसंधान में सुविधा मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story