पूर्वी चंपारण में व्रजपात से दो की मौत,तीन जख्मी

पूर्वी चंपारण में व्रजपात से दो की मौत,तीन जख्मी
WhatsApp Channel Join Now
पूर्वी चंपारण में व्रजपात से दो की मौत,तीन जख्मी


पूर्वी चंपारण,09मई(हि.स.)। जिले में लगातार तीन दिन से मेघ गर्जन के साथ हो रही बारिश और व्रजपात की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। सभी की मौत अलग अलग जगहों पर हुई।पहली घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के दुधिया गांव में हुई है,जहां तेज आंधी से बचने के लिए एक किशोर अपने दोस्तों के साथ पेड़ के नीचे छिपा था,इसी बीच अचानक बारिश होने लगी।तभी एक तेज गर्जन के साथ वज्रपात उसी पेड़ पर आ गिरा, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान असलम आलम के पुत्र शबीर आलम (12) के रूप में हुई है। जबकि उसके साथ गए तीन बच्चे घायल हो गए है। जिनका इलाज मोतिहारी सदर अस्पताल में चल रहा हैं।

दूसरी घटना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कृतपूर मठिया की है, जहां एक घर पर आसमानी बिजली गिरने से पूरा घर जल कर राख हो गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया, हालांकि इस घटना में कोई भी जान की क्षति नहीं हुई है।

तीसरी घटना बिजधरी ओपी क्षेत्र के सुन्दरापुर मलाही गांव की है। जहां आसमानी बिजली गिरने से एक युवती की मौत हो गई है। मृतका की पहचान हरेंद्र राय के 19 वर्षीय पुत्री रिंटू कुमारी के रूप में हुई है। बताया गया कि बारिश शुरू होने पर रिंटू घर से कुछ दूरी पर बंधे भैंस को लाने गई थी।इसी दौरान तेज गर्जन के साथ गिरे आसमानी बिजली की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story