ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर के पीसीईई ने विद्युतीकरण कार्य का किया निरीक्षण
अररिया 31जनवरी(हि.स.)। हाजीपुर के प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिक इंजीनियर (पीसीईई) आर.के.चौधरी ने समस्तीपुर डिवीजन के एडीआरएम समेत अन्य अधिकारियों के साथ बुधवार को फारबिसगंज-सहरसा-दरभंगा रेलखंड में तमुरिया से फारबिसगंज रेलवे स्टेशन तक हो रहे विद्युतीकरण कार्य का जायजा लिया।इस दौरान फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर विद्युतीकरण कार्य में लगे एजेंसी और अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।हालांकि उन्होंने ज्यादा पत्रकारों से बात नहीं की और जल्द ही रेलवे के विद्युतीकरण कार्य को पूरा कर लेने और बिजली आधारित लोको इंजन वाली ट्रेन के जल्द चलने की संभावना जताई।
समस्तीपुर के एडीआरएम जे.के. सिंह ने तीन फरवरी को चलने वाली सहरसा-जोगबनी और जोगबनी-रक्सौल नई ट्रेनों का परिचालन फिलहाल नहीं होने की बात करते हुए शीघ्र ट्रेन चलने की बात कही।उन्होंने कहा कि फरवरी माह में क्षेत्र वासियों को ट्रेन परिचालन की खुशखबरी मिलेगी।इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सहित पूर्व मध्य रेलवे के प्लेटफार्म का निरीक्षण किया।
इस मौके पर उनके साथ हाजीपुर के प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिक इंजीनियर आर.के. चौधरी, स्टेशन प्रबंधक मनोज झा,मुख्य विद्युत अभियंता पीपी शर्मा, उप मुख्य अभियंता अमित कुमार, एसएसटी टीआरडी कंस्ट्रक्शन भीएन मिश्रा, एसएसटी विद्युत मुख्तार अंसारी,एसएसटी विद्युत रणविजय कुमार, सहरसा आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी, एसआई सुजीत कुमार, आरपीएफ प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह,आरपीएफ के दिलीप मंडल, रविंद्र कुमार दास सहित अन्य मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।