ई रिक्शा चालक ने प्रतिरोध मार्च निकाल स्टेडियम में दिया धरना

ई रिक्शा चालक ने प्रतिरोध मार्च निकाल स्टेडियम में दिया धरना
WhatsApp Channel Join Now
ई रिक्शा चालक ने प्रतिरोध मार्च निकाल स्टेडियम में दिया धरना


सहरसा,31 जनवरी (हि.स.)।ई रिक्शा चालक यूनियन जिला कमिटी के नेतृत्व में बुधवार को सुपर मार्केट कला भवन से ई रिक्शा चालकों ने प्रतिरोध मार्च निकालकर स्टेडियम में एक दिवसीय धरना दिया।धरना कि अध्यक्षता ई रिक्शा चालक यूनियन के संस्थापक एडवोकेट शिवविलाश मुखिया ने किया।

धरना को संबोधित करते हुए माकपा जिला सचिव रणधीर यादव ने कहा केन्द्र सरकार के द्रारा कहा गया कि भाजपा सरकार प्रति वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे लेकिन दस वर्ष बीत जाने के बाद भी लोगों को रोजगार देने के बदले सभी सरकारी संस्थाओं से लगें लोगों का नाम छंटनी जारी है। ई रिक्शा चालक के साथ पुलिस प्रशासन और असमाजिक तत्वों के द्रारा आए दिन छोटी से बड़ी घटनाएं कर रहे हैं। ई रिक्शा चालकों के लिए सामुचित व्यवस्था किया जाए।

बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन के जिला सचिव नसीम उद्दीन,दुखी शर्मा नौजवान सभा जिला सचिव कुलानन्द यादव ने धरना-प्रदर्शन का समर्थन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story