बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ई-रिक्शा चालकों की धरपकड़ शुरू
कटिहार, 18 जनवरी (हि.स.)। यातायात नियमों को ताक पर रखने वाले ई-रिक्शा चालकों की अब खैर नही। जिला परिवहन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिले भर में अवैध या बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ई-रिक्शा चला रहे चालकों की धरपकड़ शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत परिवहन विभाग द्वारा गुरुवार को बिना डीएल के करीब एक दर्जन से ज्यादा ई-रिक्शा जब्त किया गया।
इस संदर्भ में जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने कहा कि आज बिना डीएल के पकड़े गए करीब 15 ई-रिक्शा चालकों को लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर उन्हें छोड़ दिया गया। परिवहन पदाधिकारी ने ई-रिक्शा चालकों से अपील करते हुए कहा कि जिन्होंने अभी तक डीएल नही बनवाया है, वो बनवा लें। अभी 420 रुपये का चालान लगता है। उन्होंने कहा कि लगातार डीएल को लेकर एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाया जायेगा। कोशिश होगी की इस दौरान सभी ई-रिक्शा चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस बन जाये।
हिन्दुस्थान समाचार/विनोद
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।