प्रवर्तन निदेशालय को बिहार में अपना दफ्तर खोल देना चाहिए : तेजस्वी यादव 

WhatsApp Channel Join Now

पटना, 10 जनवरी (हि.स.)। राजद के वरिष्ठ नेता आलोक मेहता के 16 ठिकानों पर आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रेड पर तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि प्रवर्त्तन निदेशालय को बिहार में दफ्तर खोल देना चाहिए।

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के पास अब कुछ बचा नहीं है. इसलिए इस तरह की छापेमारी बिहार के राजद नेताओं पर हो रही है। तेजस्वी ने कहा कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी तब जदयू के विधायक के यहां छापेमारी हुई थी। वर्तमान मंत्री विजय चौधरी के रिश्तेदार के यहां छापेमारी हुई लेकिन उन मामलों का क्या हुआ। तेजस्वी ने कहा कि अभी चुनाव का समय है इसलिए ऐसा होता रहेगा। भाजपा के पास और कुछ बचा हुआ नहीं है।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में डीके टैक्स चल रहा है। भाजपा के नेताओं और राज्य के मुख्य सचिव को कहीं ले नहीं जाया जा रहा है। मुख्यमंत्री कहीं जाते हैं तो दोनों बड़े अधिकारियों को लेकर नहीं जाया जाता है। उन्होंने बिना किसी के नाम को उजागर करते हुए कहा कि बिहार में तो डीके टैक्स चल रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि रिटायर्ड अधिकारी सब कुछ चला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में वैसे आईएएस आईपीएस जो परफॉर्मेंस वाले हैं, नको सेटिंग पोस्ट में रख दिया गया है। अगर कोई काम भी कर रहे हैं और अगर अगर उनसे बनती नहीं है तो उनको हटा दिया जाता है। हालांकि तेजस्वी ने यह नहीं बताया कि डीके के नाम से वे किस रिटायर्ड अधिकारी पर आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार के साथ रहने वाले रिटायर्ड अधिकारियों द्वारा बिहार में सत्ता को अपने हिसाब से चलाने के आरोप लगाया।

आईएनडीआईए गठबंधन के लोकसभा चुनाव तक की होने वाले अपने बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे बयान का लोगों ने गलत मतलब निकाल लिया। मैंने यह दिल्ली के संदर्भ में कहा था। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग चुनाव लड़ रही है तो मैंने इसी संदर्भ में आईएनडीआईए गठबंधन के लोकसभा चुनाव के लिए होने की बात कही थी। उसे गलत तरह से पेश किया गया। उन्होंने कहा बिहार में बिल्कुल हम लोग साथ हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग चुनाव लड़ी। लेफ्ट केरल में अलग-अलग लड़ी लेकिन हम लोग बिहार में साथ हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story