एसएलआर लीज एवं भीपी अनुबंध के लिए ई-ऑक्शन आमंत्रित

WhatsApp Channel Join Now
एसएलआर लीज एवं भीपी अनुबंध के लिए ई-ऑक्शन आमंत्रित


बेगूसराय, 03 नवम्बर (हि.स.)। सोनपुर रेल मंडल में बरौनी सहित विभिन्न स्टेशनों से खुलने वाली विभिन्न ट्रेनों में एसएलआर भीपी लगता है। सोनपुर मंडल द्वारा उद्यमियों एवं छोटे व्यापारियों की सुविधा हेतु आगामी दो वर्षों की अवधि के लिए 22 ट्रेनों में एसएलआर लीज एवं भीपी अनुबंध का ई-ऑक्शन आमंत्रित किया गया है।

इससे बड़े व्यापारी के साथ-साथ स्थानीय किसानों एवं छोटे कारोबारी को भी देश के विभिन्न हिस्सों में सामान भेजने एवं लाने में काफी सुविधा होगी। ई-नीलामी से संबन्धित नियम एवं शर्तों की सम्पूर्ण जानकारी आईआरईपीएस पोर्टल (www.ireps.gov.in) के लिजिंग सेक्शन में उपलब्ध है। जहां से इछुक व्यक्ति सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर जन सेवा एक्सप्रेस, 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस,12491 मोरध्वज सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 15272 मुजफ्फरपुर- हावड़ा जनसाधारण एक्सप्रेस, 12537 बापूधाम एक्सप्रेस, 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस, 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस, 12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस, 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस, 15228 के लिए ऑक्शन होना है।

इसी प्रकार मुजफ्फरपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस, 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस, 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस, 13158 तिरहुत एक्सप्रेस, 19038 अवध एक्सप्रेस, 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस, 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल, 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस,14523 बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस, 15269 मुजफ्फरपुर-साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस, 15270 साबरमती-मुजफ्फरपुर जनसाधारण एक्सप्रेस, 15228 मुजफ्फरपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस एवं 15227 बेंगलुरु-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के लिए भी ऑक्शन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story