शून्यकाल के दौरान सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने उठाये जनहित के कई मामले
सहरसा,08 फरवरी (हि.स.)।लोकसभा में शून्यकाल के दौरान गुरुवार को सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने जनहित के कई मामले को उठाये।जिसके अंतर्गत बिहार राज्य के एनएच 107 का निर्माण कार्य पांच वर्षों से एवं 106 का निर्माण कार्य दस वर्षों से अधिक समय से चल रहा है लेकिन अब तक निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है।
मंत्रालय द्वारा पथ निर्माण कार्य पूर्ण होने का अंतिम समय-सीमा मार्च 2022 फिर मार्च 2023 निर्धारित तय किया था लेकिन इसमें भी काम पूर्ण नहीं होने के बाद अंतिम तिथि मार्च 2024 निर्धारित की गयी। कार्य की शिथिलता को देखने से इसे पूर्ण होने में और कई वर्ष लगेंगे।
सांसद यादव ने एनएच 107 के आरओबी सिमरी बख्तियारपुर एवं सहरसा सर्वा-ढ़ाला, मठाही से पश्चिम, मधेपुरा से पश्चिम, दीनापट्टी हॉल्ट मीरगंज चौक पर आंशिक कार्य करके छोड़ दिया गया है।वही अंडरपास सोनवर्षा राज, बैजनाथपुर चौक एवं भर्राही में स्ट्रेक्चर का कार्य तो हो गया है लेकिन एप्रोच नहीं बन रहा है।उसी तरह एनएच 106 के माणिकपुर चौक पर फ्लाई ओवर ब्रिज का पीयर बनाकर छोड़ दिया गया। सुपर स्ट्रेक्चर का काम नहीं हो रहा है। उदाकिशुनगंज से बिहपुर के बीच कोसी नदी पर ब्रिज का काम धीमी गति से हो रहा है।फुलौत से उदाकिशुनगंज के बीच पथ निमार्ण कार्य की गति भी बहुत धीमी है।अतः सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय से आग्रह है कि जनहित में एनएच 107 एवं 106 का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करावें।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।