लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सांसद ने सड़क चौड़ीकरण का मामला उठाया
सहरसा, 6 अगस्त (हि.स.)।
संसद सत्र में लोकसभा में शून्यकाल के दौरान मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने क्षेत्र की समस्याओं के प्रति ध्यानाकर्षन कर मामला उठाया।
उन्होंने कहा कि बिहार के सहरसा जिला के तहत आरसीडी के पथ एनएच 107 के रंगिनियां से सोनवर्षा राज तक 15 किलोमीटर एवं पंचगछिया से नवहट्टा आठ किलोमीटर सिंगल रोड है। जिससे लोगों को यातायात एवं आवागमन में भारी कठिनाई होती है।बराबर लोग दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे है। जिससे लोगों की बराबर दुर्घटना से मृत्यु भी होती रहती है।वही लोगों को भीषण जाम का भी सामना करना पड़ता है।वही प्रशासन को भी सामान्य स्थिति बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
उन्होंने कहा कि ऐसे में इस पथ का चौड़ीकरण करना आवश्यक है।उन्होंने मंत्री सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय से मांग किया कि जनहित में सेंट्रल रोड फंड से इस पथ का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण अविलंब कराया जाय ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।