सामाजिक बदलाव के लिए किशोरियों और युवाओं का साथ जरूरी : शिल्पी सिंह

WhatsApp Channel Join Now
सामाजिक बदलाव के लिए किशोरियों और युवाओं का साथ जरूरी : शिल्पी सिंह


कटिहार, 10 जनवरी (हि.स.)। सामाजिक संस्था भूमिका विहार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला का सफल समापन हुआ। इस कार्यशाला में सीमांचल क्षेत्र के कटिहार और अररिया जिलों से आए 64 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने नेतृत्व, आत्मविश्वास और सकारात्मक सामाजिक बदलाव के लिए प्रेरणा ली।

कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों को खुलकर अपनी बात रखने, निर्णय लेने और समाज में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया। किशोरियों की प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया, ताकि वे कठिन परिस्थितियों का सामना आत्मबल के साथ कर सकें।

दुर्गा जत्था की बेटियों ने प्रेस वार्ता में अपने जीवन की प्रेरणादायक कहानियाँ साझा कीं, जैसे कि ई-रिक्शा चलाना सीखना और ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करना। चिल्ड्रन वॉलेट परियोजना से जुड़े बच्चों ने नशामुक्त गाँव बनाने के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाने की बात कही।

भूमिका विहार के निदेशिका शिल्पी सिंह ने कहा कि सामाजिक बदलाव के लिए किशोरियों और युवाओं को साथ लेकर चलना होगा। यही सच्चा सशक्तिकरण है। कार्यशाला में दुर्गा जत्था के खुशी, डिम्पल, रेशमी, संजली, मुन्नी, ज्योति, रितु, नंदिनी, शोभा, ब्यूटी सहित अनेक प्रतिभागी उपस्थित रहे।

इस कार्यशाला का उद्देश्य संस्था द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं को और अधिक सशक्त बनाना तथा किशोरियों एवं युवाओं को नेतृत्व, आत्मविश्वास और सकारात्मक सामाजिक बदलाव के लिए तैयार करना था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story