नकली खाद फैक्ट्री का उद्भेदन,87 बोरा पोटाश,खाली बोरा सहित अन्य समान बरामद

WhatsApp Channel Join Now
नकली खाद फैक्ट्री का उद्भेदन,87 बोरा पोटाश,खाली बोरा सहित अन्य समान बरामद


अररिया, 06 अक्टूबर(हि.स.)।

जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मटियारी पंचायत के धनपुरा के वार्ड संख्या 13 स्थित एक मकान में नकली खाद बनाये जाने का पर्दाफाश कृषि विभाग की टीम ने की।रविवार को कृषि विभाग की टीम ने फारबिसगंज थाना पुलिस के साथ गोदाम में छापेमारी कर 87 बोरा पोटाश,नमक का खाली बोरा,रेड ऑक्साइड का पैकेट,मिक्सिंग मशीन, सिलाई मशीन आदि ने बरामद किया।

जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह की अगुवाई में यह छापेमारी की गई।मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार,कृषि समन्वयक अनुज कुमार निराला,नवीन कुमार राय,प्रदीप कुमार,किसान सलाहकार कुंदन देव,मुकेश देव,फारबिसगंज थाना से सब इंस्पेक्टर अमित कुमार,अवधेश कुमार सिंह,राजा बाबू और टाइगर मोबाइल के जवान मौजूद थे।नकली खाद बनाने का काम जिस मकान में हो रहा था वह फारबिसगंज के पुस्तकालय रोड वार्ड संख्या छह के रहने वाले भोला प्रसाद साह की पत्नी शीला देवी के नाम से है,जिसे मटियारी वार्ड संख्या चार के रहने वाले सत्यनारायण मंडल पिता -पूजानंद मंडल को किराए पर दिया गया था।

दरअसल बीती रात ही पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मटियारी के धनपुरा गांव में नकली खाद बनाया जाता है।सूचना पर रात में ढाई बजे पुलिस के साथ कृषि विभाग की टीम गई थी।जिसे ताला बंदकर सुबह में जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार के साथ कृषि विभाग के अन्य अधिकारियों ने पुलिस के साथ गोदाम रूपी मकान का ताला तोड़कर छापेमारी करते हुए नकली खाद खासकर पोटाश निर्माण किए जाने का खुलासा किया।

मौके पर मौजूद जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह ने बताया कि रबी के मौसम में नकली खाद बनाने का काम होता है और उस समय विभाग के द्वारा कार्रवाई की जाती है। लेकिन इस बार शुरुआती समय में ही नकली खाद बनाने वालों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया गया है,जिसके तहत हुई छापेमारी में 87 बोरा नकली खाद बरामद किए गए हैं। जिसका सैंपल कलेक्ट करके लैब टेस्ट के लिए पटना भेजा जाएगा।

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि पोटाश बनाया जा रहा है और इस सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।87 बोरा पोटाश के अलावा नमक का खाली बोरा,रेड ऑक्साइड के कई पैकेट,मिक्सिंग प्लांट,सिलाई मशीन, एक खाद निर्माता कंपनी के खाली पैकेट आदि बरामद किए गए हैं। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि रेड ऑक्साइड में नमक मिलाकर अवैध रूप से यहां पोटाश निर्माण का काम किया जाता जा रहा था, जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story