डुमरिया घाट पुल के समीप बन रहे स्थायी नाका का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

डुमरिया घाट पुल के समीप बन रहे स्थायी नाका का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
डुमरिया घाट पुल के समीप बन रहे स्थायी नाका का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण


डुमरिया घाट पुल के समीप बन रहे स्थायी नाका का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण


डुमरिया घाट पुल के समीप बन रहे स्थायी नाका का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण


पूर्वी चंपारण,01अप्रैल(हि.स.)।डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने सोमवार को पूर्वी चंपारण और गोपालगंज जिला सीमा पर स्थित डुमरिया घाट पुल के समीप एनएच 27 पर पूर्वी चंपारण की सीमा में बनाए जा रहे स्थायी नाका का निरीक्षण किया।इस दौरान डुमरियाघाट थाना प्रभारी भी उपस्थित थे।

मौके पर डीएम व एसपी ने बताया कि आसन्न लोकसभा निर्वाचन को स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने में सीमावर्ती क्षेत्र में बनाए गए नाकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसको लेकर यह निरीक्षण किया गया।

थाना प्रभारी ने कहा कि नाका पर प्रतिनियुक्त पुलिस बल जिला की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी तरह के वाहनों पर नजर रख रही है।निरीक्षण के दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि नाका पर 24 घंटे शिफ्ट वार पुलिस बल ड्यूटी लगाई जाए। जांच में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।साथ ही उन्होने स्थाई रूप से बनाए जा रहे नाका भवन को भी शीघ्र पूर्ण करने का भी निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story