डुमरियाघाट में दो ट्रकों के बीच टक्कर,एक चालक की मौत
पूर्वी चंपारण,31 जनवरी(हि.स.)। जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के रामपुर खजुरिया जगन्नाथ सेवा सदन के करीब राष्ट्रीय उच्चपथ 28 पर दो ट्रक के बीच टक्कर में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।वही दूसरा चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसका इलाज एक निजी नर्सिंग होम चल रहा है।
बताया गया कि बुधवार की सुबह घने कोहरे के कारण एक ट्रक ने उल्टी दिशा से आ रही रसोई गैस लदी एक ट्रक में टक्कर मार दी,जिससे एक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत चालक की पहचान सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पटकौड़ा गांव निवासी बिनतराम के पुत्र लक्ष्मण राम के रूप में हुई है।
घटना की सूचना पर पहुंची डुमरियाघाट थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।डुमरियाघाट थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत चालक के परिवार को सूचित कर दिया गया। घटना को लेकर आवश्यक कारवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।