रेल विद्युतीकरण कार्य को लेकर रेलवे फाटक बंद रहने से शहरवासी परेशान
अररिया, 08 अक्टूबर(हि.स.)।
फारबिसगंज-सहरसा-दरभंगा रेलखंड में ट्रेनों के परिचालन के बाद इस रेलखंड में विद्युतीकरण का कार्य तेज गति से किया जा रहा है।लेकिन पूजा पाठ के दौरान दिन दुपहरिया शहर में रेलवे विद्युतीकरण कार्य के कारण शहर के लोगों को दो दिनों से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
विद्युतीकरण में तार खींचने और सही करने का काम रेल इंजन युक्त गाड़ी के ऊपर चढ़कर कर्मचारी कर रहे हैं।जिसके कारण रेल इंजन युक्त गाड़ी आगे पीछे होता रहता है और इसके कारण शहर के एक साइड से दूसरे साइड जाने के लिए बने रेलवे फाटक बंद रहता है।आधा आधा घंटा तक रेलवे फाटक विद्युतीकरण कार्य के कारण बंद रह रहा है,जिससे शहर के लोगों को पूजा के दौरान भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय हो कि फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के शहर के मध्य स्थित है और शहर के बीचों बीच से रेल पटरी जाने के कारण शहर दो भागो में बंटा हुआ है।रेलवे पटरी के कारण शहर पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में बंट गया और दोनों साइड के लोगों को आने जाने के लिए चार रेलवे फाटक शहर में है।लेकिन मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों के परिचालन के कारण अधिकांश समय चारों रेलवे फाटक घंटो बंद रहता है जिसके कारण शहर के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।शारदीय नवरात्र को लेकर बाजार में काफी चहल पहल है।न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के भी लोगों की पूजा की खरीददारी के लिए शहर आ रहे हैं और ऐसे में घंटों जाम में फंसना नियति सी बन गई है।
सदर रोड,छुआपट्टी,हॉस्पिटल रोड,फुलवरिया हाट के पास घंटों जाम लगा ही रहता है और ऊपर से पूजा के इस समय में रेलवे विद्युतीकरण कार्य के कारण रेलवे फाटक के बार बार गिराए जाने से लोगों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।