डीएसएस जिलाध्यक्ष ने जरुरतमंदों के बीच किया कंबल वितरण
सहरसा,24 फरवरी (हि.स.)। शहर के डूमरैल चौक निवासी राजद के वरीय नेता डी एसएस जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार मनोज ने शनिवार को सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। उन्होंने बताया कि बाबा भूतनाथ चौक स्थित अपने निजी आवास पर गरीब गुरुबो एवं जरूरतमंद लोगों को कंंबल समाज सेविका आशा कुमारी द्वारा प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि मनोज विगत 20 वर्षों से निरंतर समाज सेवा कर रहे है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 में आए कुसहा त्रासदी के कारण लाखों लोग बेघर हो गए थे। उस दौरान उन्होंने महीनो कैंप चलाकर लोगों की मदद की।वही कोरोना जैसे वैश्विक महामारी के समय भी उन्होंने राहत सामग्री का वितरण किया।
उन्होंने कहा कि समाज सेवा उनके शरीर के रग रग में समाहित है, जिस कारण वह निरंतर मानव सेवा के उद्देश्य से लोगों को राहत पहुंचाने का काम करते है। उन्होंने कहा कि आगामी आने वाले दिनों में भी जीवन पर्यंत समाज सेवा में अपने सामाजिक दायित्व का निर्माण सदैव करता रहूंगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।