नशा मुक्त भारत अभियान रथ से जिले के सिमरी बख्तियारपुर में जागरूक किया गया
सहरसा,28 अक्टूबर (हि.स.)।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा विगत दो माह से बिहार में चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिले के सिमरी बख्तियारपुर में पहुंचने पर यहां के शिक्षण संस्थानों, ब्लॉक एवं रेलवे स्टेशन परिसर में नशा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान विशेषज्ञ वक्ता बीके राजीव धवन ने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित कर कहा कि नशे का सेवन करना अपने जीवन से शत्रुता मोल लेने जैसा है। एक बार भले ही इसका स्वाद हमें अच्छा लगता हो।लेकिन यह जल्दी ही बार-बार की आदत में तब्दील हो जाता है। तब इससे छुटकारा पाना हमें असंभव सा लगने लगता है। किसी भी प्रकार के नशे के सेवन से शरीर असाध्य रोगों का शिकार होने लगता है। कैंसर जैसे असाध्य रोग का सबसे बड़ा कारण तंबाकू का किसी भी रूप में सेवन करना है।
उन्होंने कहा- बच्चे और युवा किसी भी देश की सबसे बड़ी पूंजी होते हैं। बड़ों को नशे का सेवन करते देखकर बच्चे सीखते हैं और युवा कई बार इसे शौक से लेते हैं और एक-दूसरे को देखकर लेना सीखते हैं। इसलिए हम में से हर एक को जिम्मेवार बना होगा और स्वयं से संकल्प करना होगा कि हम किसी भी रूप में नशे का सेवन नहीं करेंगे और नशा लेने वाले लोगों को इसे न लेने के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे। इससे छूटने की युक्तियां बताते हुए उन्होंने कहा कि जब भी तलब हो तो अपने पास सूखे हुए आंवले के टुकड़े, इलायची, अदरक के साथ नींबू और नमक का मिश्रण, सौंफ में से कोई भी चीज रखें और इसी का सेवन करें।
ये प्राकृतिक चीजें स्वास्थ्यवर्धक भी हैं और इनसे नशे को छोड़ने में काफी मदद भी मिलेगी। बड़ों का दायित्व है कि वह अपने बच्चों को भरपूर स्नेह दें ताकि बच्चे संगदोष में गलत आदतों का शिकार ना बनें और बच्चों का यह दायित्व है कि वह बड़ों के साथ हर बात साझा करें और उनकी आज्ञा का पालन करें। इससे हमारा समाज नशा तो क्या, हर प्रकार की बुराइयों से बचा रहेगा।इन कार्यक्रमों का सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया और सभी ने इसकी सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।