सोनपुर डीआरएम ने लिया बरौनी और गढ़हारा में विकास कार्य का जायजा

WhatsApp Channel Join Now
सोनपुर डीआरएम ने लिया बरौनी और गढ़हारा में विकास कार्य का जायजा


सोनपुर डीआरएम ने लिया बरौनी और गढ़हारा में विकास कार्य का जायजा


सोनपुर डीआरएम ने लिया बरौनी और गढ़हारा में विकास कार्य का जायजा


बेगूसराय, 04 नवम्बर (हि.स.)। सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने शनिवार को बरौनी एवं गढ़हारा रेल क्षेत्र का निरीक्षण किया। विभागीय सैलून से पदाधिकारियों के साथ बरौनी जंक्शन पहुंचे डीआरएम का स्वागत चार नंबर प्लेटफार्म पर ईस्ट सेंट्रल स्काउट एवं गाइड सदस्यों और पदाधिकारियों ने किया।

तय कार्यक्रम के अनुसार डीआरएम ने बरौनी रनिंग रूम, निर्माणाधीन भवन, बरौनी स्टेशन पर निर्मित लिफ्ट, फुट ओवरब्रिज सहित बरौनी जंक्शन पर हो रहे अन्य विकासात्मक कार्य के साथ बरौनी रेलवे अस्पताल में चिकित्सक और दवाईयों की व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इसके साथ ही सिंगनल रूम का भी डीआरएम निरीक्षण किया। इसके बाद डीआरएम विवेक भूषण सूद, अपर मंडल रेल प्रबंधक मुरली मनोहर प्रसाद, सीनियर डीएन इन्द्रेश कुमार, सीनियर डीएसटी अभिषेक कुमार, सीनियर डीसीएम रौशन कुमार, प्रभारी आरपीएफ राज कुमार, इंस्पेक्टर रविंद्र यादव, सुनील कुमार पांडेय आदि सड़क मार्ग से गढ़हारा गए।

गढ़हारा में उन्होंने अत्याधुनिक लोकोमोटिव शेड का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान युवा विकास मोर्चा के संयोजक अरूण कुमार श्रीवास्तव ने स्थानीय युवाओं को उक्त शेड रोजगार, शेड विस्तारीकरण एवं लोकोमोटिव शेड बरौनी का नामकरण गढ़हारा किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story