डीआरएम ने प्रवर मंडल वित्त कार्यालय में नवीनीकृत अनुभागों का किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
डीआरएम ने प्रवर मंडल वित्त कार्यालय में नवीनीकृत अनुभागों का किया उद्घाटन


कटिहार, 07 अगस्त (हि.स.)। कटिहार रेलमंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बुधवार को प्रवर मंडल वित्त कार्यालय के नवीनीकृत वित्त, स्थापना एवं व्यय अनुभागों का उद्घाटन किया। यह प्रवर मंडल वित्त कार्यालय मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के द्वितीय तल पर स्थित है। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीआरएम ने कहा कि अब नवीनीकृत अनुभागों से कार्यालयीन कार्यप्रणाली में दक्षता और पारदर्शिता आएगी। यह कदम रेलवे के आधुनिकीकरण और यात्रियों को बेहतर सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

इस अवसर अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार सिंह, प्रवर मंडल वित्त प्रबंधक अजीत कुमार मिश्रा, सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता, आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह, डीएफएम पंकज कुमार, एडीएफएम जितेंद्र कुमार , प्रमोद कुमार एवं अन्य सभी विभाग के वरीय और कनीय रेल अधिकारीगण, कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे। वही वित्त विभाग अंतर्गत पुराने कार्यालय में भीषण गर्मी में अब नवनीकृत के बाद रेल प्रशासन द्वारा फॉल्स सेलिंग के साथ एसी लगा दी गई है, जिससे वित्त विभाग अंतर्गत पदस्थापित रेलकर्मियों में काफी उत्सुकता और प्रसन्नता देखी गई।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story