एमपीएस के छात्र रहे डॉ विभु आनंद विश्वास बेस्ट यंग मेडिको सम्मान से हुए सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
एमपीएस के छात्र रहे डॉ विभु आनंद विश्वास बेस्ट यंग मेडिको सम्मान से हुए सम्मानित


अररिया 27 जून(हि.स.)। नई दिल्ली में हुए फैमीकॉन 2023 में अररिया जिला के फारबिसगंज निवासी डॉ विभु आनंद विश्वास को बेस्ट यंग मेडिको सम्मान से सम्मानित किया गया।जिससे इलाके में खुशी का माहौल है।डॉ विभु आनंद विश्वास को चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए नेशनल हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड एंड बेस्ट यंग मेडिको सम्मान से नवाजा गया। डॉ विभु आनंद विश्वास नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में बतौर डीएनबी रेजिडेंट के रूप में सेवा दे रहे हैं। यह सम्मान फाइमा डॉक्टर एसोसिएशन के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन फैमीकॉन 2023 में दिया गया।

डॉ विभु आनंद विश्वास का बचपन फारबिसगंज में बीता है और प्रारंभिक और उच्च शिक्षा मिथिला पब्लिक स्कूल से की है।उसके पिता अमरनाथ विश्वास किसान और उसकी मां सुषमा विश्वास गृहिणी है। कोरोनाकाल में डॉ विभु आनंद विश्वास का कार्य काफी उल्लेखनीय रहा और निष्ठा भाव के साथ कोरोना मरीजों के इलाज में लगातार तल्लीन रहे।नई दिल्ली में कोरोना से बचाव को लेकर टीकाकरण कार्य में बतौर इंचार्ज उन्होंने अपना उल्लेखनीय योगदान दिया।

नई दिल्ली में हुए फैमीकॉन 2023 में डॉ अजय कुमार,डॉ मनीष जांगड़ा,डॉ मनीष प्रभाकर,डॉ राकेश वागड़ी,डॉ सिद्धार्थ तारा,डॉ नंदिता ठक्कर,डॉ आशालता समेत देश के बीस मेडिकल कॉलेज के निदेशक, पैन इंडिया के दो सौ से अधिक प्रतिनिधि समेत देश के विभिन्न हिस्सों से आए चिकित्सकों ने भाग लिया था।

डॉ विभु आनंद विश्वास को मिले सम्मान पर मिथिला पब्लिक स्कूल के निदेशक विपुल मिश्रा,प्राचार्या पुतुल मिश्रा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि डॉ विभु आनंद विश्वास बचपन से ही प्रतिभावान था और नियमित तौर पर स्कूल में उनकी उपस्थिति गंभीरता के साथ थी और यही कारण है कि देश के प्रतिष्ठित चिकित्सकों में उनकी गिनती होती है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

Share this story