डॉ सुरेश कुमार बने भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के वित्त पदाधिकारी
सहरसा/मधेपुरा,14 मई (हि.स )। सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय के अध्यापक डॉ सुरेश कुमार एसोशिएट प्रोफेसर वाणिज्य विभाग को भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के वित्त पदाधिकारी बनाया गया है।
वित्त पदाधिकारी के रूप में योगदान करने पर कुल सचिव मिहिर ठाकुर, डॉ ललन अद्री,डॉ बी एन विवेका, डॉ अरुण कुमार झा, प्रो संग्राम कुमार सिंह , प्रो अशोक कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार सिंह , प्रो अजीत कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, अभिनंदन चौधरी,अवनीत कुमार द्वारा माला एवं बुके देकर उनका विश्वविद्यालय में स्वागत किया गया।
डॉ सुरेश कुमार को विश्वविद्यालय में वित्त पदाधिकारी बनने पर बनने पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया की सुरेश बाबू बहुत ही शांत एवं मृदुभाषी व्यक्तित्व के शिक्षक हैं। हम आशा करते हैं कि उनके समय विश्वविद्यालय मैं वित्त विभाग में कोई भी काम पेंडिंग नहीं रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।