डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर परिचर्चा आयोजित
अररिया, 23 जून(हि.स.)। अररिया जिला भाजपा कार्यालय में रविवार को जनसंघ के संस्थापक डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले उनके तैलिय चित्र पर पुष्पांजलि दी गई। तत्पश्चात उनकी जीवनी और देश में योगदान को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
मौके पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने किया।जबकि मुख्य अतिथि के रूप में नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव मौजूद थे।परिचर्चा में पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराना, जिला महामंत्री प्रताप नारायण मंडल, राकेश विश्वास, जिला मंत्री नीरज कुमार, रूबी देवी,आभा देवी, प्रवक्ता राजन तिवारी, मनोज कुमार झा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।