डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनायी गयी
सहरसा,23 जून (हि.स.)।भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर पूरे क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और पुण्यतिथि पर जगह जगह पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया।
शाहपुर पंचायत स्थित जिला मीडिया प्रभारी मन्नु रिस्की के आवास पर मंडल अध्यक्ष बी एन साहनी की अध्यक्षता और मंडल जिलामंत्री पंकज पाठक के संचालन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।कार्यकर्ताओं ने उनके बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।मौके पर दर्ज़नों लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।