डॉ सजल कुमार ने अपराधियों के कब्जे से छूट चलती गाड़ी से कूद बचाई जान
सारण, 18 दिसंबर (हि.स.)। शहर के जाने- माने चिकित्सक और कुमार हेल्थ केयर रिसर्च सेंटर के संचालक डॉ सजल कुमार का बुधवार की रात अपराधियों ने अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि डॉक्टर की सूझबूझ और साहस के कारण अपराधियों के मंसूबे नाकाम रहे। वे चलती गाड़ी से कूदकर भागने में सफल रहे, जिसके बाद अपराधी उनकी कार, चालक और केयरटेकर को लेकर भाग निकले जो आगे जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
घटना बीती रात लगभग 10:20 बजे की है। डॉक्टर सजल कुमार दहियांवा स्थित अपने क्लिनिक से काम निपटाकर साधनापुरी स्थित अपने आवास पहुंचे थे। जैसे ही वह घर के पास पहुंचे, 4-5 अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। अपराधियों ने पिस्तौल तानकर डॉ उनके चालक वीरेंद्र और केयरटेकर नीतीश को उन्हीं की कार में बंधक बना लिया और म्युनिसिपल चौक की ओर ले भागे। अपराधी कार को शीशमहल होटल वाले रोड की तरफ ले जा रहे थे। इसी बीच मौका पाकर डॉक्टर सजल कुमार साहस दिखाते हुए चलती गाड़ी से बाहर कूद गए और मदद के लिए होटल की ओर दौड़ पड़े। डॉक्टर को भागते देख और स्थानीय लोगों की हलचल देख अपराधी घबरा गए। वे डॉक्टर को तो नहीं पकड़ सके, लेकिन चालक और केयरटेकर को लेकर तेज रफ्तार में कार भगा ले गए। भागने के क्रम में जिलाधिकारी आवास के समीप घना कोहरा और तेज रफ्तार होने के कारण अपराधियों की कार अनियंत्रित होकर एक विद्युत पोल से जा टकराई। टक्कर के बाद कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। खुद को घिरता देख अपराधी कार और बंधकों को वहीं छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जाते समय अपराधी डॉक्टर के दो मोबाइल फोन भी अपने साथ ले गए।
घटना के बाद डॉक्टर सजल कुमार ने नगर थाना में लिखित आवेदन दिया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नगर थाना कांड दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

