वरेण्य साहित्यकार डा देवेन्द्र झा के निधन से लोग मर्माहत

WhatsApp Channel Join Now

मधुबनी, 04 सितम्बर (हि.स.)। जिला में बेनीपट्टी प्रखंड के बसैठ चानपुरा निवासी वरेण्य साहित्यकार डॉ देवेन्द्र झा के निधन से साहित्य जगत मर्माहत है। बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के पूर्व प्राध्यापक डॉ देवेन्द्र झा का निधन बुधवार को हो गया।

अहमदाबाद में पुत्र के निवास स्थान पर निधन की खबर मिली है। वहां से स्व डॉ झा का पार्थिव शरीर मुजफ्फरपुर स्थित निजी निवास स्थान पर बुधवार को लाया गया।साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त स्थापित विद्वान वरिष्ठ शिक्षक डा देवेन्द्र झा के निधन की सूचना चहुंओर सार्वजनिक हुई। व्यथित मर्माहत लोगों द्वारा शोक संदेश का तांता है।निकटस्थ संबंधी पत्रकार डा इन्द्र मोहन झा ने बताया कि ओजस्वी प्रतिभासंपन्न स्थापित विद्वान डा देवेन्द्र झा का निधन साहित्य जगत में अपूरणीय क्षति है।पूर्व जिप अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्र डा अरविन्द सिंह झा डा शीतलाम्बर झा सहित अन्य विशिष्ट लोगों ने निधन पर संवेदना प्रकट किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लम्बोदर झा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story