डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर स्कूली बच्चों ने दी श्रद्धांजलि
अररिया, 14 अप्रैल(हि.स.)। अररिया आरएस स्थित मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल परिसर में भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न से सम्मानित डॉ.भीमराव अंबेडकर को उनकी जयंती के मौके पर याद कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई।विद्यालय के निदेशक डॉक्टर संजय प्रधान केनेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में डॉ . भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। डॉ भीमराव अंबेडकर ने आजादी के बाद भारत के संविधान का निर्माण किया। इसलिए उसे संविधान का जनक कहा जाता है। विद्यालय के प्राचार्य राजेश रंजन, प्रशासक अभिनंदन नौटियाल, शिक्षक मृणाल प्रधान, रविंद्र सिंह, शेखर चौधरी, अर्जुन झा आदि शिक्षकों ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। छात्रों को संविधान के सम्मान एवं उनमें बताए गए राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए शपथ दिलाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।