आईटी व सोशल मीडिया के प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी बने डॉ अभिषेक बर्धन,कार्यकर्ताओ में हर्ष
सहरसा,15 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी निर्देशानुसार सोशल मीडिया एवं आईटी टीम एवं प्रदेश आयोजक अनमोल सोवित द्वारा पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा बिहार डॉ अभिषेक बर्धन को प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी बनाया गया।
प्रभारी बनने पर डॉ अभिषेक बर्धन ने कहा कि आईटी के माध्यम से सभी मंडलों और बूथों तक सारे कार्यक्रम को सरल और नमो एप पर अपलोड करने की दिशा में हमारा आईटी सेल सक्रिय भूमिका निभाएगा।वही पार्टी के नीति सिद्धांत तथा सरकार की योजनाओ को आम लोगों तक सुगमतापूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई जायेगा।
आईटी सेल सोशल मीडिया के कार्यकर्ता प्रभावशाली तरीके से बूथ के प्रत्येक कार्यकर्ता तक पहुँचेंगे।आज का युग आईटी और सोशल मीडिया का है और इसमें यह दोनों विभाग पूरी ताकत से काम करेंग।
इस अवसर पर भाजपा ज़िला अध्यक्ष दिवाकर सिंह,पूर्व मंत्री बिहार सह विधायक नीरज कुमार बबलू,झंझारपुर के लोक सभा प्रभारी नीरज गुप्ता,भाजपा महिला मोर्चा कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लाजवंती झा,भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिद्धू,प्रदेश भाजपा नेता डॉ शशिशेखर सम्राट, एबीवीपी के सुजीत सानयाल,शक्ति गुप्ता,युवा मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी प्रकाश झा,पुनीत आनंद,दीपक साह ने उनके मनोनयन पर हर्ष व्यक्त किया है ।
हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।