डोरिया सोनापुर में बाल विवाह रोकथाम को लेकर हुई जन जागरुकता बैठक



अररिया 19मार्च(हि.स.)।सिमराहा थाना अंतर्गत डोरिया सोनापुर पंचायत में बाल विवाह ,बाल श्रम ,दहेज प्रथा ,मानव तस्करी बच्चों की सुरक्षा को लेकर अररिया जिला पुलिस प्रशासन,जागरण कल्याण भारती एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बैठक हुई।

बैठक में में मुख्य अतिथि के रूप में अररिया जिला नोडल पुलिस पदाधिकारी-सह-एसडीपीओ पुष्कर कुमार मौजूद थे,जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।कार्यक्रम का संचालन जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने किया।वहीं अध्यक्षता बाल संरक्षण समिति डोरिया सोनापुर के अध्यक्ष -सह-मुखिया नरगिस बानो ने किया।

उपस्थित ग्रामीणों एवं अतिथियों का स्वागत सिमराहा थानाध्यक्ष कुमार विकास ने करते हुए चिंता व्यक्त किया कि सिमराहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाल विवाह बाल श्रम की घटना घटित हो रही है,जिसकी सूचना जागरूक लोगों द्वारा यदा कदा दिया जाता है।उन्होंने कहा कि बाल-विवाह,बाल-श्रम और मानव तस्करी बच्चों और बालपन को लेकर कोढ़ है,जिसे रोका जाना जरूरी है।कार्यक्रम में बाल विवाह, बाल मजदूरी, मानव व्यापार एवं यौन शोषण जैसे विषयों के रोकथाम हेतु जागरूकता पर विस्तृत चर्चा हुई।

कार्यक्रम के दौरान एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बाल विवाह को समाजिक कोढ़ करार दिया। समय पूर्व विवाह नही हो इसको लेकर मौजूद अभिभावकों से अनुरोध किया। कहा कि यह कानूनी अपराध है और इस पर नियंत्रण और रोकथाम सामाजिक जागरूकता एवं पहल से ही संभव है।

मौके पर थानाध्यक्ष कुमार विकास, एसआई गोपाल सिंह, एस.पी. यादव, मधु कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि मो. मोइन, सरपंच प्रतिनिधि तनवीर आजाद,पंचायत समिति सदस्य आला मख्तूर, पूर्व जिप सदस्य मायानंद ऋषिदेव, वार्ड सदस्य फिरोज, इजाज, सरफराज, आरीफ, अबू सईद, सोनू कुमार, मो.मुसद्दिक सहित विकास मित्र, आंगनवाड़ी सेविका, स्कूली बच्चे बच्चियां आसपास के प्रबुद्ध नागरिक के आलावा सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष मौजूद थे। मौके पर बच्चों के सुरक्षा , सामाजिक कुरुतियों को समाप्त करने का संकल्प लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story