मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डोर टू डोर कैंपेन

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डोर टू डोर कैंपेन
WhatsApp Channel Join Now


मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डोर टू डोर कैंपेन




अररिया, 06 मार्च(हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर फारबिसगंज एसडीएम शैलजा पांडे तथा अवर निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश कृष्ण के नेतृत्व में स्वीप गतिविधि के तहत फारबिसगंज एवं नरपतगंज में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आज डोर टू डोर अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी मतदाताओं से अपील की गई कि वो चुनाव के सबसे बड़े पर्व में अपना मत जरूर डालें तथा अपने आसपास के लोगों से भी ऐसी ही अपील करें। मतदाता से अपील के क्रम में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा मतदाता शपथ भी जगह-जगह पर उन्हें इकठ्ठा करके कराया गया।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन अररिया द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ताकि जिले का मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक हो।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story