डाॅ. कलाम कृषि महाविद्यालय, अर्राबाडी में जिला कृषि टास्क फोर्स की विशेष बैठक

WhatsApp Channel Join Now
डाॅ. कलाम कृषि महाविद्यालय, अर्राबाडी में जिला कृषि टास्क फोर्स की विशेष बैठक




किशनगंज,25अक्टूबर(हि.स.)। जिलाधिकारी, तुषार सिंगला की अध्यक्षता में डाॅ कलाम कृषि महाविद्यालय, अर्राबाडी में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को हुई,जिसमे संबधित जिला स्तरीय पदाधिकारी ने भाग लिया। बैठक में आगामी रबी सीजन को देखते हुए गेहूं की रोपनी, धान अधिप्राप्ति की तैयारी की स्थिति, खाद की उपलब्धता, निर्धारित मूल्य पर बिक्री, कृषि फीडर में 16 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति, नलकूप की मरम्मती सहित पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पशुपालन एवम डेयरी से संबधित योजना आदि को लेकर डीएम द्वारा विस्तृत समीक्षा की गई एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बुधवार डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि नियमित रूप से कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की जाएगी, इसमें सभी संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी भाग ले ताकि सभी स्थितियों पर नजर रखी जा सके। उक्त बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, एलडीएम, सभी कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण व जल निस्सरन, कार्यपालक अभियंता विधुत को आवश्यक निर्देश दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story